डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंद इंटर कॉलेज के रामलीला ग्राउंड में 24 जनवरी को मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आंजनेय कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान ओकल फॉर लोकल की थीम पर जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
विभिन्न कलाओं में बनाई गई रंगोली
सर्वप्रथम आयुक्त ने विभिन्न विद्यालयों द्वारा विभिन्न कलाओं में बनाई गई रंगोली का एक-एक करके अवलोकन किया और बच्चों के इस कौशल की प्रशंसा की। तत्पश्चात समाज कल्याण पशुपालन गन्ना बेसिक शिक्षा विभाग एनआरएलएम प्रधानमंत्री आवास वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के रूप में चयनित ढोलक मत्स्य विभाग सहित विभिन्न सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का एक-एक करके अवलोकन किया।
आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर हाई स्कूल इंटर एवं चित्रकला निबंध प्रतियोगिता मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मंडलीय खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हाई स्कूल इंटर व खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की फोटो से संबंधित बने कैलेंडर को भी लांच किया तथा उनके माता-पिता को माला पहना कर शाल देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप भी दिया गया । विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
उत्तर प्रदेश को 73 वर्ष पूरे हो गए
इस मौके पर आयुक्त ने कहा की आज उत्तर प्रदेश को 73 वर्ष पूरे हो गए हैं और पूरा प्रदेश उत्तर प्रदेश दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कहा कि हम सबके विकास के लिए सोंचे उत्तर प्रदेश में अनेक रीति रिवाज परंपरा रही हैं विभिन्न संस्कृतियां उत्तर प्रदेश में पुष्पित पल्वित हुई । कहा कि हमें इंद्रधनुष के रंगों की तरह एक होकर रहना चाहिए जिस प्रकार इंद्रधनुष के रंग सभी को जुड़े हुए हैं और एक अनोखा दृश्य प्रदर्शित करता है उसी प्रकार हम सबको एक होकर देश के निर्माण में अतुलनीय योगदान प्रस्तुत करना होगा । आज 24 जनवरी 2023 को बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने विभिन्न कलाओं में दमखम दिखा कर यह साबित किया है कि हम किसी से कम नहीं है । हमें देश को एक सूत्र में बांधना होगा देश जो प्रतिभाएं छुपी हुई हैं उसको निकालने की जररूत है अलग अलग संस्कृति को एक कर रंगों की तरह मिलने से उत्तर प्रदेश को मजबूती मिलेगी । कहा कि हम अपनी बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें भेदभाव दूर करें सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान को समझे । अब महिलाएं किसी भी स्तर पर पुरुषों से कम नहीं है कहा की रानी लक्ष्मीबाई ने घोड़े से देश से अंग्रेजों से कितनी मजबूती से लड़ाई लड़ा था हमें रानी लक्ष्मीबाई बनना होगा हमें सावित्रीबाई फुले बनना होगा। कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए हम सबको इंसानियत की भावना से एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करना चाहिए तोड़ने का नहीं। देश मे आधी आबादी महिलाओं की है अपनी बच्ची को मजबूत करें बदलते दौर के साथ अपनी बेटी को पैरों पर खड़ा करना सिखाये अच्छी शिक्षा दे ।
अपनी मातृभूमि पर गर्व करने का दिन
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन हमें अपनी मातृभूमि पर गर्व करने का दिन है ।उत्तर प्रदेश दिवस को पूरे उत्साह से इसी प्रकार मनाया जाना चाहिए । कहा कि उत्तरप्रदेश हर दृष्टि से अद्भुत है यहां का मौसम ,मिट्टी ,लोग ,समृद्ध संस्कृति ,सामाजिक ,धार्मिक ,वैज्ञानिक ,कृषि सभी क्षेत्रों में अपनी अलग विशेषताएं हैं।
आयुक्त द्वारा आईसीडीएस विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कर उन्हें पोषण पोटली देकर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। शिशुओं को अन्नप्राशन भी अपने हाथों से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त को खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से मिट्टी से बने हुए बर्तन जिसमें तवा बॉटल व गांधीजी के चरखे को भेंट किया । इस अवसर आयुक्त ने महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री प्रतिभा सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, बीएसए गीता वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।