डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के मुरादाबाद संभाग की गायन वादन तथा नृत्य की शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता में कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय अमरोहा के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऐश्वर्या प्रभा व प्रेरक भारद्वाज प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
मुरादाबाद में हुआ आयोजन
प्रतियोगिता 28 जनवरी को मुरादाबाद में कंपनी बाग स्वतंत्रता सेनानी भवन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कला सांस्कृतिक परिषद के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ऐश्वर्या प्रभा को किशोर वर्ग में शास्त्रीय गायन में प्रथम पुरस्कार मिला इसके साथ ही तबला वादन बाल वर्ग में प्रेरक भारद्वाज को प्रथम तथा दक्ष अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार मिला बाल वर्ग शास्त्रीय गायन में सार्थक गोस्वामी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कथक नृत्य में जिज्ञा सिरोही ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
कला सांस्कृतिक परिषद के केंद्र व्यवस्थापक तनिश कुमार गिरी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में प्रादेशिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजक आदर्श भटनागर ने कला सांस्कृतिक परिषद के सभी बच्चों को बधाई एवं प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए सबको शुभाशीष दिया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग के लिए केंद्र व्यवस्थापक तनिश कुमार गिरी को भी सम्मानित किया गया।
कला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस कामयाबी पर उन्हेें बधाई दी और राज्य प्रतियोगिता में कामयाबी के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं।