डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि अमरोहा नगर के रामलीला मैदान में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है।
योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे
16 जनवरी को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 से 26 जनवरी तक जनपद में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस स्थापना दिवस के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई । डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही है उन योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे और उन के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की आम जनता को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग पशुपालन पंचायती राज समाज कल्याण विकलांग गन्ना मत्स्य उद्यान सहित अन्य लाभार्थी परक योजनाओं से संबंधित विभाग स्टाल लगाएंगे । उन्होंने कहा कि जनपद में यूपी दिवस का आयोजन बहुत ही बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए।
3 दिन के अंदर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि 3 दिन के अंदर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करें । कहा कि यूपी दिवस पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा । कहा कि किसानों को भी अधिक से अधिक मेले की जानकारी उपलब्ध करा दें ताकि लगने वाले इस तीन दिवसीय मेला में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी ले सकें । विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा इसके लिए प्रत्येक विभाग लाभार्थियों की सूची तैयार कर ले । कहा कि कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा इसी के साथ साथ उपायुक्त उद्योग कार्यालय द्वारा इंडस्ट्री से संबंधित उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे और लोगों को निवेश संबंधी जानकारी देंगे इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ले । कहा के मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।
बैठक मंे मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला सूचनाविज्ञान अधिकारी नलिन कौशिक, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारियों समेत अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।