डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में ठंड के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में काऊ कोट , गौशाला को चारों ओर से तिरपाल से ढकने की व्यवस्था हरा चारा भूसा खली चोकर की सभी गौशालाओं में उपलब्धता व गौशालाओं की क्षमता वृद्धि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भीषण ठंड हो रही है सभी पशुओं के ठंड से बचाव के लिए बेहतर प्रबंध होना चाहिए । प्रत्येक गौशाला में प्रत्येक पशु के लिए काऊ कोट अवश्य उपलब्ध हो इसी प्रकार गौशाला में चारों ओर से तिरपाल की व्यवस्था ढकने के लिए अवश्य हो ताकि ठंड हवा गौशाला में प्रवेश न कर सके । कहा कि जनपद के सभी गौशालाओं में पर्याप्त भूसा खली चोकर की उपलब्धता होना चाहिए ।जो पशु कमजोर हैं उन्हें अलग रखा जाए और उनकी देखभाल बेहतर हो । बीमार पशुओं की संबंधित डॉक्टर की टीम की निगरानी करते रहे और पशुओं का इलाज समय से हो जाए यह सुनिश्चित करें ।
सभी गौशाला में क्षमता वृद्धि के लिए प्रयास किया जाए
डीएम ने कहा कि सभी गौशाला में क्षमता वृद्धि के लिए प्रयास किया जाए प्रत्येक गौशाला की क्षमता बढ़ाई जाए और जो पशु छुट्टा घूम रहे हैं उन्हें अभियान चलाकर संबंधित गौशाला में संरक्षित किया जाए। नंदी बिहार गौशाला के सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र चालू किया जाए ताकि अधिक से अधिक गायों का संरक्षण उक्त गौशाला में हो सके । कहा कि चिन्हित करें और नई गौशालाओं के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें कहा की सभी पशुओं की टैगिंग कराएं और जो पशु छोड़ते हैं उन्हें चिन्हित कर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराएं। कहा कि सभी गौशालाओं के अंतर्गत खाली पड़े चारागाह व ग्राम समाज की जो भूमि है उसमें अधिक से अधिक गायों को हरे चारे की व्यवस्था के लिए हरा चारा की बुआई की जाए । कहा की पशुओं के लिए भूसा में हरे चारे की मात्रा कम ना हो या विशेष ध्यान दिया जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण उप जिलाधिकारी नौगांवा सादात उपजिलाधिकारी धनौरा राजीव राज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।