डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पूरे उत्साह के साथ आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद के समस्त स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु नथिंग लाइक वोंिटंग, आई वोट फार श्योर विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा- निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मॉक पोल, ड्राइंग और क्विज प्रतियोजिता आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऑनलाइन आयोजित की जाये। उक्त के अतिरिक्त जनपद के सभी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करके अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ (वोटर प्लेज) दिलायी जाये।
25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगी शपथ
जनपद की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गतिविधियों एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्यालयों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वाहन 11 बजे अथवा सुविधानुसार कार्यालय के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन/ प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करें, शपथ पत्र का प्रारूप हिन्दी तथा अंग्रेजी में सलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। आयोजित किए गये कार्यक्रम/ शपथ ग्रहण समारोह के फोटोग्राफ्स हैशटैग का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कराने के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के ई-मेल एडीईओ-जेपीएनएटदीरेटएनआईसी पर भी उपलब्ध कराएं।