डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
18 जनवरी 2023 को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय जनपद अमरोहा पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। वित्त एवं लेखाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को नई पेंशन स्कीम के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया।
अन्य शिक्षक संगठनों का समर्थन
18 जनवरी बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वान पर नई पेंशन योजना के विरोध में एक दिवसीय जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन किया, इसका समर्थन जनपद के लगभग सभी शिक्षक संगठनों द्वारा किया गया। आज बीएसए कार्यालय पर बहुत बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने पहुंचकर इस धरने के माध्यम से नई पेंशन स्कीम का विरोध दर्ज कराया।
पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी
जिलाध्यक्ष विकास विकास चैहान ने कहा कि यह न्यू पेंशन स्कीम योजना 1 अप्रैल 2005 से लागू की गई थी जो कि एक स्वैच्छिक योजना है शिक्षकों की इच्छा के विपरीत एनपीएस नहीं काटा जा सकता यदि ऐसा हुआ तो संगठन आगे भी इस प्रकार के धरना प्रदर्शन के लिए तैयार है। प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने कहा की पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है संगठन पुरानी पेंशन बहाल होने तक निरंतर संघर्ष करता रहेगा, संगठन को इस प्रकार के धरना प्रदर्शन के लिए विवश ना किया जाये, जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।
अन्य वक्ताओं देवराज सिंह, मुकेश पंवार, शाहनवाज खान, योगेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, करतार सिंह, विपिन पंघाल, आकिल रजा, जागेश कुमार, उज्जवल वर्मा, राकेश शर्मा, राजदीप सिंह , अशफाक हुसैन, अनिल कुमार, रहबर रजा, रेनू वड्डा, रेखा दिवाकर, आदि ने अपने विचार रखते हुए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने व नई पेंशन स्कीम को बंद करने की बात कही।
मौजूद रहे
इस अवसर पर वरन सिंह,सतपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, जागेश सिंह, शमीम अहमद, मतीन अहमद, नाजिश, विकास बांगा, अकरम, शकील, अमिचंद, मदनपाल सिंह, सुशील कुमार नागर , विवेक शर्मा ,जगदीश कुमार, नीरज यादव ,मुकेश कुमार , दिनेश चैहान, धर्मेंद्र सिंह, अजीम अख्तर, कृष्ण कुमार, राजीव चैहान, महेश कुमार, लोकेश चैहान ,लोकेश आर्य, सर्वेश चंद, नरेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, अनीस अहमद, मुर्सल हुसैन, शमीम असमद, राजीव चैहान, धनीराम, धर्मेश , योगेश कुमार, धर्मपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, रूपराम, हारून, जयदीप, आदित्य, लक्ष्य त्यागी, नदीम अहमद ,खुशनूंद हैदर ,डाबर रिजवी, मुनेश कुमार, रवि कुमार ,राकेश कुमार ,जहीर अहमद,शमीम उस्मानी, यतेंद्र कटारिया, गजेंद्र सिंह, अजय बामल, संजीव सिरोही, योगेंद्र सिंह, जयवीर, कविराज, याशीन, सचिन मलिक, दीपक, नेहा गुप्ता, विरेंद्र प्रताप,नरदेव सिंह, राम किशोर,जमशेद शरीफ,अमित धारिवाल, प्रीति सिंह , संगीता सिंह, पूनम चैहान, सुषमा सागर, रीना त्यागी, दुर्गेश चैधरी , रेनू कुमार ,रजनी दधीचि, सरिता, रेखा रानी, मीनू पंवार ,रीता यादव, गुलनाज बानो, रमा रस्तोगी, निकहत परवीन , सारिका शर्मा, वरखा गोले, दीपा नेगी, अभिलाषा, ज्योति सिंह,अनुजा ,अर्चना सिंह, सोनिका गोतम, मंजरी कौशिक आदि सहित सैंकडों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।