डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा शहर के ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में मिनी सभागार ऐवान-ए-अंदाज़ के उद्घाटन के अवसर पर मोहल्ला बगला में नुदरत नवाज दरबार ए अदब द्वारा नातिया महफिल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुस्लिम कमेटी के महासचिव हबीब अहमद एडवोकेट ने की निजामत युवा शायर सैयद शिबान कादरी ने की।
ऐवान-ए-अंदाज़ के रूप में एक ख़ास उपहार
कार्यक्रम की शुरुआत कारी मिर्जा अनस ने पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई। इस अवसर पर,अंदाज़ अमरोहावी को बधाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि अंदाज़ अमरोहावी ने ऐवान-ए-अंदाज़ के रूप में शहर को एक ख़ास उपहार दिया है। शहर को इस तरह के सभागार की सख्त जरूरत थी। उत्सव में स्थानीय कवियों ने नातिया कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी।
हबीब अहमद ने कहा ——माल तो क्या चीज़ है ये जान भी क़ुर्बान है, जान से बढ़ कर हमें प्यारी है शाने मुस्तफा
नुदरत नवाज़ ने कहा — अगर इस्लाम में लोगों की मनमानी नहीं होती , ये बेचौनी , ये उलझन ये परेशानी नहीं होती
साद अमरोहवी ने पढ़ा – इससे बढ़ कर ज़िंदगी मंे और फिर क्या चाहिए,साद तुम कहला रहे हो नात ख्वाने मुस्तफा।
सय्यद शीबान कादरी ने पढ़ा – घर कहने को सीरत की किताबों से भरा है, चेहरे पे मगर रंग कदूरत का जमा है
अंदाज़ अमरोहवी ने पढ़ा – रहमत बने है आप हर इक दौर के लिए, लगता है जैसे सूरा ए रहमान आप है।
नासिर अमरोहवी ने कहा —-खुदा का और मेरा मेहबूब एक है नासिर , सो कुए यार में एक दिन खुदा मिलेगा मुझे
जमशेद नवाज़ ने कहा —-मेरे फ़ुज़ूल ख्यालों को मात हो जाये , क़लम ग़ज़ल को उठाऊँ तो नात हो जाये
अनीस अमरोहवी ने पढ़ा – जो तेरे पास है नादाँ उसी मिज़ान में रख दे,चरागे दिल शहे अबरार के दालान मे रख दे।
मेहरबान अमरोहवी ने पढ़ा – ये आसमाँ ये सितारे ये शम्स और कमर,हुज़ूर आपके सदके मे पाए जाते है।
ऐजाज़ मुरादाबादी ने कहा —-जहाँ भी जिस किसी भी बज़्म में मदहे नबी होगी , वंही पे नूर बरसेगा वंही पे रौशनी होगी
इन के अलावा सामी अमरोहवी , जिया काज़मी, मिर्जा अनस ,फैज आलम,इकरार सैफी ,गुलरेज अब्बासी , समुरा फय्याजी , इक़रार सैफी , सुल्तान मंसूरी , माइल अमरोहवी ,शाहनवाज़ तकी , युमना नदीम, मौ कासिम वगैरा ने भी कलाम पेश किया। माफिल मे बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे । प्रोग्राम के आखिर मे मुल्क में अम्नो अमान की दुआ की। प्रोग्राम के कनवीनर और ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल व ऐवान ए अंदाज़ के संस्थापक अंदाज़ अमरोहवी ने प्रोग्राम में आए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।