डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ग्राम रतनपुर खुर्द निवासी रविशंकर पुत्र स्व. सुरेश चन्द्र का यूपीपीएससी आरओ/एआरओ में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उधर रविशंकर के परिवार में भी जश्न मनाया जा रहा है और बधाई देने वालो का तांता लगा है।
रविशंकर मूल रूप से जनपद अमरोहा के गांव रतनपुर खुर्द निवासी हैं। रविशंकर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरोहा से इंटर की परीक्षा पास की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल महाविद्यालय, दिल्ली से बीएससी की। इन्होंने दिल्ली में ही रहकर स्वाध्याय से इस परीक्षा को पास किया । रविशंकर ने सिविल सेवा में जाने का मन काफ़ी पहले से बना लिया था । इन्होंने पीसीएस की भी मुख्य परीक्षा दी परंतु अंतिम सफलता आरओ/एआरओ में ही मिली , इनका चयन समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के पद पर हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता में पिता सुरेश चन्द्र, माता वीरवती तथा भाइयों रविकांत सिंह निश्चल एवं शशिकांत सिंह निश्चल का अमूल्य योगदान है। साथ ही सीनियर साथियों के मार्गदर्शन का लाभ भी मिला है। रविशंकर ग्रामीण परिवेश के छात्रों के लिये आदर्श हैं। उन्होंने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के लिए सिविल सेवा के माध्यम से कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता है।