डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
दो जनवरी 2023 को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी, सीडीओ चन्द्र शेखर शुक्ल और अपर जिलाधिकारी भगवान सरन पटेल से मिला से मिला। इस मौके पर अफसरों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ डीएम से कालेजों में शीतकालीन अवकाश की मांग भी की गई।
नववर्ष के अवसर पर बुके भेंट कीं
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपनी तथा जनपद के शिक्षकों की ओर से उनको नववर्ष के अवसर पर बुके भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ साथ जिलाधिकारी को शिक्षकों और विद्यालयों की सर्दी के कारण होने वाली परेशानी और समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि शीतलहर के कारण माध्यमिक विद्यालयों में अन्य जनपदों में भी डीएम ने अवकाश घोषित किये हैं डीएम से मांग की गई कि इस भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश करने की कृपा करें। मौसम विभाग के माध्यम से मीडिया के अनुसार 5 जनवरी तक कई जनपद कोहरे और शीत लहर के प्रकोप में हैं, जिसमें अमरोहा जनपद भी शामिल हैं। डीएम ने कहा देखते हैं, आकस्मिकता की स्थिति बनती है तब हम अवश्य ही विचार करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, जिलामहामंत्री गुरनाम सिंह तथा संगठन के जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह शामिल थे।