डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी मांगों को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं सह अध्यक्ष अनुराग पांडे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
अनुग्रह राशि प्रदान कराने की मांग
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं सह अध्यक्ष अनुराग पांडे के विशेष प्रतिनिधि मनु शर्मा एडवोकेट ने बताया कि प्रदेशभर के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा व उनकी कल्याणकारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है । उन्होंने मांग पत्र में राज्य सरकार से प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं के प्राणों एवं उनके सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के साथ-साथ मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने, प्रदेश के अधिवक्ताओं को 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने, प्रत्येक जिला एवं तहसील स्तर पर पक्षकारों और अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने के साथ-साथ उनके चेंबर निर्माण कराने, अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को पत्रकारों के समान अनुग्रह राशि प्रदान कराने तथा नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत प्रत्येक जिला एवं तहसील स्तर पर अधिवक्ताओं को आवास प्रदान किए जाने की 5 सूत्रीय मांग की है । इससे प्रदेश के अधिवक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद जागी है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अधिवक्ताओं की सभी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।