डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
22 फरवरी 2023 को जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने अपने विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्राम भजन पुरी और खैरातपुरा में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
गांव में रैली निकाल चलाया अभियान
जिसके अंतर्गत दोनों इकाइयों ने दोनों गांव में भ्रमण किया और रैली निकाली तथा जनसंपर्क अभियान किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीयूष कुमार शर्मा ने गांव वासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी स्वच्छता से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए थोड़े से ही प्रयास से हम स्वयं को और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं ।ऐसा संदेश देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीयूष कुमार शर्मा ने सभी को प्रोत्साहित किया कि वे अपने आसपास स्वच्छता रखें ।इसी क्रम में खैरात पुरा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के विषय में बताया साथ ही प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ ने भी सहयोग करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए इसके बाद सभी छोटे-छोटे छात्र छात्राओं के साथ दोनों इकाइयों ने विद्यालय और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया ।स्वच्छता अभियान के बाद छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता ने प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बिस्कुट वितरित कर प्रोत्साहित किया ।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ पूनम वर्मा और डॉ प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे