डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
27 फरवरी 2023 को नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के कैलसा रोड स्थित परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी व छात्र इकाई के प्रमुख डॉ पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने निकटवर्ती गांव भजनपुरी और हाजीपुर को गोद लिया है। छात्र एवं छात्रा दोनों ही इकाइयों ने इन गांवों में जाकर विगत 7 दिनों में विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया है। जिनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन आदि प्रमुख हैं। छात्रा इकाई की प्रभारी डॉ सविता राणा ने बताया की छात्रों के ही समान छात्राओं ने भी इस सात दिवसीय कैंप में प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने विभिन्न रचनात्मक एवं जीवन उपयोगी कौशल सीखने के साथ-साथ वैयक्तिक विकास के लिए सामुदायिक भावना की भूमिका को भी अनुभव किया।
हर वर्ष 100 छात्रों को प्रशिक्षण
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें महाविद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों में भी सम्मिलित रहने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महाविद्यालय प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करता है यह सभी सदैव समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। एनएसएस इकाई को श्रेष्ठ कार्य के लिए विश्वविद्यालय की ओर से मेगा फोन प्रदान किया गया जिस पर प्राचार्य ने प्रभारी एवं पूरी टीम को बधाई दी। डॉ. अनिल रायपुरिया ने सामुदायिक भावना को समाज सेवा का सोपान बताते हुए विद्यार्थियों में इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ बीना रस्तोगी ने विद्यार्थियों की अनुशासन प्रियता को सराहा । अपने संबोधन में डॉ नवनीत बिश्नोई डॉ अरविंद कुमार राजकिशोर शुक्ला ऋतुराज यादव मोहम्मद जावेद राजीव कुमार व डॉ सीमा सिंह आदि प्राध्यापकों ने भी विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं की ओर से भी कई सराहनीय प्रस्तुति दी गईं। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शोएब, मुबस्सरा मलिक एवं मयंक आदि विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया।