डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 फरवरी 2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का रोवर्स रेंजर्स का 26 वां विश्वविद्यालयी समागम कार्यक्रम का समापन समारोह जे एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के कैलसा रोड स्थित परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। जेएस हिंदू कॉलेज अमरोहा ने रोवर्स और रेंजर्स समागम का खिताब जीता।
विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे 12 टीमों ने भाग लिया
इस त्रिदिवसीय बृहद आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गयीं, जिनमें 12 टीमों ने भाग लिया। प्रातःकाल से विभिन्न प्रतियोगिताओं का क्रम आज भी उसी प्रकार चलता रहा और सभी 34 प्रतियोगिताओं का निर्णय कार्यक्रम के अंत में सुनाया गया। आगंतुकों के स्वागत के पश्चात शिक्षक विधायक डॉ हरिसिंह ढिल्लो, प्रबंध समिति के मंत्री श्री योगेश कुमार जैन, प्रबंधसमिति के उपमंत्री श्री मुन्नालाल गुप्ता, रोवर कमिश्नर एवं एमजीएम कॉलेज संभल के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, मेजबान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरवीरेंद्र सिंह आदि ने टीमों द्वारा बनाए गए कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। तत्पश्चात् झांकी आयोजित की गईं।
प्रेरणापरक झांकियों ने मन जीता
विभिन्न प्रकार के प्रेरणापरक झांकियों में सर्वप्रथम आर एस एम महाविद्यालय धामपुर ने स्वच्छ भारत और अखंड भारत की थीम पर झांकी प्रस्तुत की। इसी प्रकार अन्य महाविद्यालयों ने दांडी मार्च, नशा मुक्ति अभियान, 1857 की क्रांति, शांति का संदेश आदि विषयों पर झांकियां प्रस्तुत कीं। इसी प्रकार रेंजर्स टीमों ने भी झांसी की रानी जी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नारी शिक्षा तथा नारी सशक्तिकरण आदि थीम पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की। साथ ही जेएस हिंदू पीजी कॉलेज की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की ओर से भी विद्यार्थियों की सराहनीय प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा।
34 प्रतियोगिताओं का आयोजन
रोवर्स और रेंजर्स की आयोजित की हुई समस्त 34 प्रतियोगिताओं के समग्र परिणाम में क्रमशः जेएस हिंदू पीजी कॉलेज ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर ने द्वितीय तथा राजकीय रजा पीजी कॉलेज रामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार मेजबान महाविद्यालय जे एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा रोवर्स और रेंजर्स की दोनों टीमों ने समागम का खिताब जीता। साथ ही महाविद्यालय की दोनों टीमों ने
20 में से दस में प्रथम, छह में द्वितीय व दो प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों ने चैदह प्रकार की व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में 8 में प्रथम स्थान व दो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन क्विज किंग्स गेम्स पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं सम्मिलित थीं।
प्रशिक्षण समाज सेवा की शिक्षा देते
मुख्य अतिथि डॉ हरिसिंह ढिल्लों ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण चरित्र निर्माण, स्वावलंबन, समाज सेवा की शिक्षा देते हैं। इसे बच्चों को आत्मसात करना चाहिए। इससे उनका जीवन उन्नत होगा, उन्होंने बताया कि अमरोहा के प्रसिद्ध तिगरी मेला में स्काउट एवं गाइड के सेवा कार्य अत्यंत प्रशंसनीय रहते हैं। वहां समाज से इन होनहारों का परिचय होता है। भारत के श्रेष्ठ मस्तिष्कों के सहयोग से ही दुनिया भर की विभिन्न बड़ी कंपनियां चलती हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महा विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री योगेश जैन ने विद्यार्थियों के कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे। रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से प्रशिक्षित युवा किसी भी आकस्मिक काल में भी समाज सेवा के लिए तैयार होंगे। उन्होंने 26 वें विश्वविद्यालयी समागम के आयोजन का अवसर देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का भी आभार जताया।
युवाओं के प्रदर्शन में भावी भारत की छवि
विश्वविद्यालय रोवर कमिश्नर डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि इन युवाओं के प्रदर्शन में भावी भारत की छवि देखी जा सकती है। जे एस हिंदू पीजी कॉलेज रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में ही नहीं, अपितु आसपास के विश्वविद्यालयों में भी अपने विभिन्न प्रेरक बृहद् स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विख्यात है। यह सभी विद्यार्थी देश व समाज के भविष्य के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देकर श्रेष्ठ नागरिक सिद्ध होंगे। डॉ जी पी सिंह ने बताया कि भारत स्काउट गाइड तीन स्तरों पर कार्यकरता है जिसमें रोवर्स रेंजर्स सीनियर टीम होती है। इसमें 16 से 25 वर्ष के युवा विद्यार्थी भाग लेते हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समागम कार्यक्रम में दी गयीं शिक्षायें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी साबित होंगी। महाविद्यालय इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की भविष्य के लिए करता रहेगा।
मौजूद रहे
समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार जैन ने की, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ हरी सिंह ढिल्लो रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रोवर कमिश्नर योगेंद्र सिंह व महाविद्यालय प्रबंध समिति के उप मंत्री श्री मुन्ना लाल गुप्ता रहे। इस अवसर पर प्रादेशिक सह संगठन आयुक्त सुश्री सितारा त्यागी, जिला स्काउट गाइड प्रभारी डॉ जीपी सिंह, अजय कुमार, जैद बिन अली, गौरव कुमार डॉ अनिल रायपुरिया डॉ बबलू सिंह डॉ बीना रूस्तगी डॉ नवनीत बिश्नोई डॉ अरविंद कुमार डॉ सौरभ अग्रवाल डॉ रश्मि गुप्ता डॉ राजन लाल डॉ सविता राणा, डॉ संगीता धामा, डॉ गीतांजलि, डॉ गौरव सिंह, ऋतुराज यादव, पीयूष कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।