डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमरोहा (बुढ़नपुर) के प्राचार्य मुनेश कुमार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमरोहा देहात व नगर में वार्डन समेत कई शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बीएसए गीता वर्मा से की है।
बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के आदेश पर प्राचार्य ने अपनी टीम के साथ 7 फरवरी की रात को 9 बजे एक गांव फाजलपुर में ही कैंपस में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमरोहा देहात व अमरोहा ग्रामीण का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां अमरोहा नगर विद्यालय की वार्डन मोहनवती कश्यप जिन पर अमरोहा देहात कस्तूरबा की भी चार्ज है मौजूद नहीं थीं। इसके अलावा कस्तूरबा अमरोहा देहात विद्यालय में शिक्षिकाएं बबिता रानी, गायत्री विश्वकर्मा, रसोइया प्रेमलता, शेर सिंह, संदीपा भी अनुपस्थित थीं। नगर के विद्यालय से शिक्षिका अंजली, रेखा व मोहनवती अनुपस्थित थीं। मौजूद शिक्षिकाएं कोई भी पंजिका नहीं दिखा पाई। छात्राएं भी मानक के अनुरूप उपस्थित नहीं मिलीं। प्राचार्य ने अव्यवस्था पर कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए बीएसए से कार्य की संस्तुति की है और शिक्षिकाओं को व्यवहार में सुधार लाने के आदेश दिए।
प्राचार्य के साथ टीम में प्रवक्ता मुनेंद्र कुमार, सीमा सिंह, श्रेयस यादव, अरविंद कुमार, कुंदन सिंह आदि शामिल थे।
डायट प्राचार्य मुनेश निरीक्षणः वार्डन समेत कई शिक्षिकाएं अनुपस्थित
