डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल इंटर मीडिएट परीक्षा की प्रथम पाली परीक्षा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम जे एस हिन्दू कॉलेज ततपश्चात आई एम इंटर कॉलेज अमरोहा अंत मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम पहुँच कर कंट्रोल रूम को देखा है और विभिन्न बिंदुओं पर लगाए गए कार्मिकों से जानकारी ली।
कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया
जिलाधिकारी ने अपने सामने कंट्रोल रूम में लगाए गए कर्मचारियों से जिनमे जवाहर इंटर कॉलेज तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय की परीक्षा की स्थिति देखी फुटेज के माध्यम से देखी । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों पर पैनी नजर रखी जाए । कहा की परीक्षा में 20 प्रश्न बहुविकल्पीय हैं उन प्रश्नों को हल कराने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका हो सकती है इसलिए कंट्रोल रूम से निगरानी किया जाए और लापरवाही किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय । कहा कि यदि कोई कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक नकल कराने में संलिप्त पाया जातें है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे जनपद के परीक्षा केंद्रों की निगरानी लखनऊ में की जा रही है इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले के सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है । किसी भी विद्यालय में शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।