डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी नकल विहीन पारदर्शी शान्तिपूर्ण शुचितापूर्ण परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए।
जीआईसी में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा
13 फरवरी को राजकीय इंटर कालेज के सभागार में जिलाधिकारी श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 जो कि दिनांक 16 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 04 मार्च 2023 को समाप्त होगी के सम्बंध जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
लापरवाही पर कार्रवाई संग रिपोर्ट भी
जिलाधिकारी ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बख्शा नहीं जाएगा । कहा कि प्रश्न पत्र डबल लॉक में रखे जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। प्रश्नपत्र समाप्त होने जाने के बाद उनको संबंधित स्थान पर पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचाया जाए। प्रत्येक केंद्र में सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रूप से चलना चाहिए और उस पर वॉइस रिकॉर्डिंग पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही ं पर कड़ी कार्यवाही के साथ रिपोर्ट भी कराई जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती रहेगी आवश्यक जगहों पर महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
परीक्षा में 4 जोनल 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट
उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट समय से पहले पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा संपन्न कराएंगे। कहा की परीक्षा केंद्र पर का सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डर 24 घंटे निर्बाध रूप से संचालित रहेगा । उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु जो सचल दल बनाए गए हैं वह निरंतर भ्रमण शील रहकर परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा में 4 जोनल 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 164 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं ।
82 परीक्षा केंद्रांे पर होगा एग्जाम
इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 54685 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे हाई स्कूल में 28624 इंटरमीडिएट में 26061 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी श्री भगवान शरण डायट प्राचार्य श्री मुनेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज श्री दिनेश चिकारा, पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज खुरशीद हैदर जैदी, जेएस हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह, एएसएम इंटर कालेज खाता के प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुप्ता, परीक्षा प्रभारी मो. असलम, जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे ।