डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने छात्रों के पहाड़ा न सुनाने और गणित के सवाल का जवाब न देने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पहाड़ा नहीं सुना पाएं बच्चे
14 फरवरी को विकासखंड जोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय पचोकरा का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक से पठन-पाठन की स्थिति ,कितने बच्चे पंजीकृत हैं ,पाठ्य पुस्तकों के वितरण की स्थिति ,मिड डे मील कितने अध्यापक की तैनाती है ,कितने उपस्थित हैं ,कितने बच्चे आज उपस्थित हैं, सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से भिन्न जोड़ घटाने के सवाल किया और पहाड़े सुना जिसमें बच्चों द्वारा पहाड़ा ना सुना पाने तथा भिन्न के सवाल हल न कर पाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक चंचल को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। कहा की आपके द्वारा बच्चों को शिक्षण गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है ना ही आप शिक्षण कार्य में रूचि ले रही ंहैं लापरवाही की जा रही है क्यों ना आप के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सभी अध्यापकों को बुलाकर निर्देशित करते हुए कहा कि समय से आकर प्रत्येक कक्षा में पहुंचकर अपने अपने विषय हर हाल में गुणवत्ता के साथ बच्चों को पढ़ाया जाए किसी भी विषय में बच्चे कमजोर नहीं होने चाहिए। कहा कि जिस विषय के लिए जो अधयापक है वह अवश्य ही पहुंचकर विषय पढ़ाये ।
सीडीओ ने किताबांे की तहकीकात की
इस अवसर प्रधानाध्यापक शीशपाल से मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल ने कितनी किताबें व कार्य पुस्तिका 2022 -23 सत्र के लिए मिली थी और कितने का वितरण किया गया है प्रत्येक कक्षा वार वितरण की स्थिति की जानकारी ली। बच्चों से पूछताछ की। इस अवसर पर संबंधित उच्च प्राथमिक विद्यालय पचोकरा के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।