डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सम्बन्धित अधिकारियांे को आदेशित किया है कि वे 14 से 20 फरवरी तक की अवधि में विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर पाठ्य पुस्तक/कार्यपुस्तिका वितरण की जांच कर अपनी आख्या निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा को उपलब्ध करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करेंगे तथा उसकी रिपोर्ट कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा को सांय तक अवश्य उपलब्ध करायेंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
13 फरवरी को जिला अधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक/कार्यपुस्तिका के वितरण की जांच से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त जांच हेतु लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को जांच गम्भीरता के साथ करें जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
हेडमास्टरों की उपस्थिति अनिवार्य
उन्होेंने कहा कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तक/कार्यपुस्तिका के वितरण की जांच हेतु जब विद्यालय में जाये तो छात्र-छात्राओं से भी एक बार अवश्य जानकारी प्राप्त कर लें कि उन्हें कितनी पाठ्य पुस्तक/कार्यपुस्तिका प्राप्त हुई है और कितनी उनके पास मौजूद है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा को निर्देश देते हुये कहा कि 14 से 20 फरवरी तक नियंत्रणाधीन परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक किसी भी स्थिति में विद्यालय में उपस्थित हो ताकि जांच की कार्यवाही उचित प्रकार हो इसलिये नियंत्रणाधीन परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित न रहें।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (वि.एवं रा.) श्री भगवान शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।