डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल इंटर मीडिएट की प्रथम पाली परीक्षा का निरीक्षण किया गया। पहली पाली में 1797 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलेभर में परीक्षा शांति के साथ संपन्न हुई।
16 फरवरी को हुआ पहला पेपर
16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का शुभारंभ हुआ। पहली पाली में डीमए राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम पहुँच कर कंट्रोल रूम को देखा है और विभिन्न बिंदुओं पर लगाए गए कार्मिकों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया । केंद्रों के निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा नकल विहीन पारदर्शी व शुचिता के साथ होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे जनपद के परीक्षा केंद्रों की निगरानी लखनऊ में की जा रही है इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है । कहीं भी किसी भी विद्यालय में शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपी संबंधित स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच व्यवस्थित तरीके से पहुंचाई जानी चाहिए। प्रश्न पत्र बंडल खोला जाए प्रश्नपत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोला जाए।
एडीएम भगवान शरण ने भी व्यवस्था को परखा
उधर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने भी कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की व्यवस्था को परखा।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि पहली पाली में हाई स्कूल हिंदी में 28460 बच्चे पंजीकृत थे। 26663 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1797 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान के पंजीकृत 19 बच्चों में से 14 ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में 24825 पंजीकरण के सापेक्ष
23023 ने परीक्षा दी 1788 अनुपस्थित रहे।