डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्य परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के द्वारा बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दांे एवं निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जनजागरूकता अभियान हेतु भेजी गई एलईडी प्रचार वैन को 2 फरवरी को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा हरी झडी दिखाकर रवाना किया
गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा एवं जिला समन्वयक प्रशान्त कुमार भी उपस्थित रहे।
120 ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जायेगा
बीएसए गीता वर्मा ने बताया कि प्रचार वैन द्वारा प्रतिदिन 04 स्थानांे पर प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य 02-02 घंटे के कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जायेगा। वैन द्वारा जनपद अमरोहा की कुल 120 ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जायेगा। प्रचार वैन प्रत्यके ग्राम सभा में 05 दिवस रहेगी तथा 20 स्थानांे पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा में कार्यरत अध्यापक को एक नोडल टीचर के रूप में नामित किया है।