डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा मध्य गंगा नहर के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम रामपुर घना कूवी मोहनपुर जानिब जनूबी का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व भूमि अध्याप्ति अधिकारी तथा मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के साथ नहर निर्माण में आ रही बाधाओं के दृष्टिगत मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नहर निर्माण स्थल को भ्रमण कर देखा और अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा भूमि अध्याप्ति अधिकारी से मुख्य विन्दुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के अवसर पर मुख्य और आवश्यक जगहों पर पुल व सायफन के निर्माण करने के निर्देश के साथ साथ आवश्यक काम प्रारम्भ किये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को दिए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर उप उपजिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मध्य गंगा नहर के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।