डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 फरवरी को शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज अमरोहा में कुष्ठ पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान ओम प्रकाश फिजियोथैरेपिस्ट कुष्ठ ने बच्चों को गांधीजी के कुष्ठ निवारण संबंधी कार्यक्रम एवं उनके कुष्ठ कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला। ओम प्रकाश जी ने बताया कि किस तरीके से और किन प्रयासों से श्री परचुरे शास्त्री जी जोकि संस्कृत के एक महान विद्वान थे वो कुष्ठ पीड़ित हो गए थे और गांधी जी ने स्वयं उनके जख्मों की साफ सफाई एवं मरहम पट्टी का कार्य किया था। श्री ओम प्रकाश फिजियोथैरेपिस्ट ने बताया कि वो पिछले बीस वर्षों से लगातार कुष्ठ पीड़ित लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और इन बीस वर्षों में उन्होंने उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक लगभग आठ राज्यों में कुष्ठ पीड़ितों की सेवा की है और इस समय अमरोहा में कुष्ठ विकलांग पीड़ितों की भौतिक चिकित्सा कर रहे हैं। श्री ओम प्रकाश ने कुष्ठ के शुरुआती लक्षणों से लेकर विकलांगता तक के सभी पहलुओं पर बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुष्ठ कोई पाप अथवा देवी देवता का अभिशाप नही है, सफेद दाग कुष्ठ नही होता है, इसका उपचार एम डी टी सभी सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क उपलब्ध है।
बच्चों को जागरूक करने के पश्चात कुष्ठ विषय के ऊपर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती चारु शर्मा जी, श्रीमती ममता अग्रवाल एवं समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री मुनाजिर हुसैन पी एम डब्ल्यू कुष्ठ ने पूर्ण सहयोग दिया।