डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बोर्ड परीक्षा 2023 के संबंध में राज्य स्तर से अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा श्री विजय किरण आनंद सचिव बोर्ड शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री महेंद्र देव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बोर्ड परीक्षा के संबंध में 10 फरवरी को बैठक आयोजित हुई जिसमें केंद्रों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक सुबह 10.30 से 12.30 तक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई।
फलस्वरूप जनपद अमरोहा में बोर्ड परीक्षा हेत बनाए गए 82 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व केंद्र व्यवस्थापक के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह द्वारा गूगल मीट 4 बजे से 6 बजे के मध्य की गई जिसमें सभी केंद्र व्यवस्थापकओं को अलग स्थान रूम स्थापित करने सीसीटीवी राउटर डबल लॉक अलमारी से संबंधित सचेत किया गया साथ ही निरीक्षण में पाए गए ऐसे विद्यालय जिनके स्थान ग्रूम की खिड़कियों को सील पैक नहीं किया गया था। उन्हें निर्देशित किया गया जनपद के कंट्रोल रूम से विद्यालय की आवश्यक सुविधाओं को ऑनलाइन कनेक्ट कर निरीक्षण पर्यवेक्षण किया गया सभी केंद्र व्यवस्थापकओं को सख्त निर्देश दिए गए कि विभाग द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुआ है यदि उसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सहित रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी।