डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख के.सीता अक्का चेन्नई ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए महिलाओं का विकास जरूरी है।
11 फरवरी को अमरोहा ग्रीन कॉलोनी में राष्ट्र सेविका समिति का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सभी को के.सीता अक्का चेन्नई का सानिध्य मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने संभल विभाग, जिला तथा नगर की कार्यकारिणी को समिति के दायित्व तथा उनके निर्वहन के विषय में बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं, बहनों तथा कार्यकारिणी को शाखा का महत्व बताकर महापुरुषों, वीरांगनाओं के विषय में भी बताया और सभी को सामाजिक भावनाओं के प्रति सजग तथा कर्तव्य बोध का आवाहन किया।
बच्चांे को संस्कारवान बनाने की सीख
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को भी अपने बच्चों को कैसे संस्कारवान बनाएं ऐसा पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सह भोज के बाद ध्वज लगाकर प्रार्थना के पश्चचात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती सुकंजबाला की सहभागिता रही। डॉ बीना रुस्तगी जिला कार्यवाहिका ने के. सीता अक्का का एवं मेरठ प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती सुकंजबाला का परिचय दिया। विभाग कार्यवाहिका श्रीमती सरोज बाला के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई। इस अवसर पर डॉ वंदना रानी गुप्ता, डॉ संयुक्ता चैहान, संगीता अग्रवाल ,प्रज्ञा , योजना बंसल, भागेश, सुषमा, शशि बाला ,रीना माथुर आदि उपस्थित रहे।