डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया क्षेत्र के ग्राम ड्योढी उर्फ हादीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक नरेश कुमार को चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर अमरोहा बनाया गया है।
शिक्षक नरेश कुमार द्वारा सरकारी शिक्षा में सुधार एवं उनके बेहतरी हेतु किए गए अतुलनीय कार्य को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ स्टेट मोटिवेटर उमेश कुमार ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार भारत के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश को पांच भागों में बांट कर डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर को पंद्रह पंद्रह जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जिसमें डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर में मथुरा से गुरू प्यारी सत्संगी, बहराइच से पूरन लाल चैधरी, पीलीभीत से वीरेंद्र प्रताप सिंह, गाजीपुर से प्रीती सिंह और महोबा से अशोक शुक्ला रहे।
सभी डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन, छात्र नामांकन वृद्धि, शैक्षिक गतिविधियों में आईसीटी का प्रयोग, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी। चीफ स्टेट मोटिवेटर उमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर का मनोनयन किया गया है जिसमें जनपद अमरोहा से शिक्षक नरेश कुमार को चीफ ड्रिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर मनोनीत किया गया है। ज्ञातव्य हो की शिक्षक नरेश कुमार ने कोरोना काल से अनवरत प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों तक जिज्ञासा ग्रुप के माध्यम से विभाग द्वारा प्रेषित कार्य (यथा दूरदर्शन, इ पाठशाला आदि) को पहुंचाने एवं शिक्षकों की तकनीकी समस्या समाधान में अतुलनीय कार्य किया है।