डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्व मातृभाषा दिवस पर हिंदी सेवी डॉ यतीन्द्र कटारिया का प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया भव्य अभिनंदन।
फिजी में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति से जनपद और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले मंडी धनौरा निवासी बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक डॉ यतींद्र कटारिया का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शॉल एवं फूल मालाओं के द्वारा अभिनंदन किया।
मंडी धनौरा मंे अभिनंदन समारोह
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में मंडी धनौरा के मोहल्ला महादेव में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने डॉ. यतींद्र कटारिया को शिक्षकों तथा जनपद और प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए स्वागत करते हुए कहा कि यतीन्द्र कटारिया का गत दो दशक से हिंदी सेवा के एवं भारतीय संस्कृति के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उल्लेखनीय योगदान है। डॉ कटारिया एक कुशल रचनाकार एवं सामाजिक चिंतक के साथ-सथ गौरवशाली शिक्षक हैं विश्व पटल पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से शिक्षकों का जनपद एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए शिक्षकों में अपार हर्ष है।
हम सब अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करें
इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए डॉ. यतींद्र कटारिया ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में प्रेरणादायक है हम सब अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करें।
इस मौके पर जिला ऑडिटर हरि ओम त्रिवेदी एवं जिला उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने भी डॉ यतीन्द्र कटारिया के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शिक्षकों का गौरव कहा ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में ओमपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर गौरव नागर जिला उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी जिला उपाध्यक्ष हरि ओम त्रिवेदी जिला ऑडिटर ओंकार सिंह अतुल त्यागी योगेश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा जितेंद्र कटारिया ब्लॉक मंत्री धनौरा देशराज सिह संगठन मंत्री दीपक चौहान ब्लाक उपाध्यक्ष डा. रूबी सिंह आदि मौजूद रहे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने की व संचालन ब्लाक अध्यक्ष धनौरा योगेश चौधरी ने किया।