डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एव समाज सेवा संस्थान बिजनौर के तत्वावधान में संस्थान सदस्य श्रीमती शुभ कपूर के घर, हार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू मक्कड पत्नी संजीव कुमार मक्कड, मंडल प्रमुख (पंजाब नैशनल बैंक) रहीं।
उन्हांेने कहा कि उन्हें यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा। आप महिलाओं को नया व्यापार सिखा रहे है। श्रीमती वर्षा अग्रवाल (समाज सेवी) निर्णायक मंडल में रहीं। इस अवसर पर व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल के नेतृत्व मे हार प्रतियोगिता की गयी, जिसमंे सन्ध्या अग्रवाल एक्सीलेट, रेनू सिंघल प्रथम, रेखा अग्रवाल द्वित्तीय, ममता शर्मा व पूनम कृणवाल तृतीय एवम् नीना शर्मा, दिव्यांशी अग्रवाल चतुर्थ रहे। वन्दना अग्रवाल, कुसुमलता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, गंज आशा अग्रवाल, शिखा गुप्ता, उमा अग्रवाल, ऊषा शर्मा,रितु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मनुश्री अग्रवाल के बनाये हार भी सराहनीय रहे। इन सभी को सान्त्वना पुरस्कार दिये गये।
डांस में आशा व रेखा अग्रवाल प्रथम
डांस मे आशा अग्रवाल व रेखा अग्रवाल प्रथम, वन्दना अग्रवाल, और रौनक कपूर द्वित्तीय एवम् ऊषा शर्मा, कुसुमलता अग्रवाल तृतीय रहे। सन्ध्या व अन्य सभी महिलाओ का सुन्दर प्रदर्शन रहा।
होली गीत मे श्रीमती कुसुमलता प्रथम, नीरू मक्कड द्वित्तीय, रौनक और रेखा अग्रवाल तृतीय रहे और अन्य सभी का प्रयास भी सराहनीय रहा। ढोलक मे मनुश्री अग्रवाल प्रथम रहीं।
टेसू के फूल और गुलाल से होली शपथ
व्यवस्थापिका श्रीमति सविता अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाई कि वह अपने बच्चांे को व आस-पास में सभी को रंग खेलने के लिए मना करेगी एवं टेसू के फूल और गुलाल से खेलने को कहेगे क्योंकि रंग मे खराब कैमिकल्स मिला देते है जो चेहरे की व अन्य त्वचा खराब कर देते है। यह त्योहार दुश्मनी को छोड कर गले लगने का त्योहार है।सभी ने शपथ ली और इसका तालियों से स्वागत किया। श्रीमती संध्या अग्रवाल, तीन प्रतियोगिताये जीत कर बनी होली क्वीन
सर्वाधिक तीन प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर, श्रीमती संध्या अग्रवाल को सर्वसम्मति से होली क्वीन घोषित किया गया एवं उन्हें ताज़ पहनाया गया।