डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप बंसल को सम्मानित किया गया।
30 मार्च को देर शाम अग्रवाल समाज अमरोहा के तत्वाधान में आर्य समाज मंदिर कोट में विश्व कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ पुरोहित सोमेश शास्त्री ने जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप बंसल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न कराया।
मुख्य यजमान राजनाथ गोयल, शंभू दयाल अग्रवाल, डॉ अनिल रायपुरिया, विनय प्रकाश आर्य, मुकेश अग्रवाल सपत्नी श्री अतुल गुप्ता, विपुल अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, संदीप गोयल डॉ दीपक अग्रवाल, एन के गर्ग, सौरभ अग्रवाल, प्रवीण गोयल दिनेश कुमार गुप्ता, बाला गोयल, डॉ. निधि अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नूतन गुप्ता आदि ने यज्ञ में आहुतियां दीं।
इस मौके पर अग्रवाल समाज की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप बंसल को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल समाज के महामंत्री डॉ अनिल रायपुरिया ने भगवान श्रीराम का एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया।