डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढ़नपुर जोया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का सुंदर परिवेश, भौतिक संसाधन, कम्प्यूटर लैब को देख बोले, सरकारी संस्थानों में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की नींव रखी जा रही है।
उन्होंने विद्यालय में संचालित परीक्षा का अवलोकन करते हुए खुद छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया।
दोपहर 12 बजे अपने काफिले के साथ विद्यालय पहुंचे श्री शर्मा सीधे कक्षा कक्षों में बालिकाओं से रूबरू हुए। यहां से कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, शौचालय, छात्रावास आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए भौतिक परिवेश से रूबरू हुए। कार्यालय निरीक्षण के बाद बालिकाओं के साथ बैठक खुद भोजन किया। भोजन मंत्र से शुरूआत हुई और बालिकाओं की शिक्षा, संस्कार पर चर्चा शुरू कर दी। बोले, शिक्षा ही सबसे बडी दौलत है। इस पूंजी से इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। मन लगाकर बेटियों को पढ़ाई करनी है और संस्कारवान बनना है। उन्होंने विद्यालय परिवेश, संसाधन और स्टाफ के प्रयास की प्रशंसा की।
बीएसए ने दिया स्मृति चिह्न
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया और प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा मिले, इसके प्रति आश्वस्त किया। यहां से श्री शर्मा विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के लिये रवाना हो गये।
प्राथमिक विद्यालय नीलीखीड़ी का निरीक्षण
इससे पूर्व आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने प्राथमिक
विद्यालय नीलीखेडी का निरीक्षण किया। बेहद खराब मौसम के बावजूद विद्यालय में नामांकित 156 विद्यार्थियों के सापेक्ष 145 की उपस्थिति से श्री शर्मा बेहद खुश नजर आये। सीधे कक्षा में पहुंचे और कक्षा 01 के विद्यार्थियों से कविता, वर्णमाला के बारे में जाना। कक्षा 3 में परीक्षा का अवलोकन किया। सर्वप्रथम उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चो से कक्षा में जाकर कई सवाल किए कविताएं सुनी जिस पर सभी बच्चों ने फटाफट उत्तर दिए। बच्चो द्वारा फटाफट उत्तर देने पर मंत्री जी गदगद हुए तथा समस्त स्टाफ की मेहनत की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान को आदेश दिया की विद्यालय में स्टाफ हेतु अलग से शौचालय बनाया जाए।
इस दौरान उनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल, जिला समन्वयक मिड-ंमिड डे मील मनोज कुमार, अतुलेश भारद्वाज,सतेंद्र सिंह वार्डेन केजीबीवी इन्दुबाला आदि उपस्थित रहे।