डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर ने कहा कि समाज से कुरीतियों के उन्मूलन मंे आर्य समाज का बड़ा योगदान है। आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करके राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत किया जा सकता है।
बुधवार सायंकाल नवसंवत्सर और आर्य समाज के स्थापना दिवस पर आर्य समाज अमरोहा के तत्वावधान में आर्य समाज के विरजानंद सभागार मंे आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम ने कहा कि महर्षि दयानंद रचित सत्यार्थ प्रकाश मात्र एक ग्रंथ नहीं है अपितु सामाजिक विसंगतियांे और कुरीतियों को दूर करने का समाधान प्रस्तुत करने वाला एक मार्गदर्शक है।
जातपात और छूआछूत को खत्म करने में योगदान
विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा कि आर्य समाज ने समाज से जातपात और छूआछूत को खत्म करने के लिए बड़ा कार्य किया है। केपी महाविद्यालय कासगंज के प्राचार्य डॉ. अशोक आर्य ने कालगणना को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का हर क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्लीपुर के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप ने कहा कि आर्य समाज से बच्चों और युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है।
डॉ. बीना आर्य के प्रोफेसर बनने पर सम्मानित
आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने महर्षि दयानंद के योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी से अमरोहा आर्य समाज में होने वाले नियमित और साप्ताहिक यज्ञ में अपनी सुविधानुसार शामिल होने का आह्वान किया।
जेएस हिंदू पीजी कालेज अमरोहा की हिंदी विभाग की अध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीना आर्य के प्रोफेसर बनने पर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस मौके पर ऊषा आर्य, डॉ. बीना आर्य, विनय त्यागी, अनिल जग्गा, मधु खुराना, डॉ. दीपक अग्रवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन अभय आर्य ने किया। पुरोहित सोमेश शास्त्री ने शांतिपाठ कराया।
मौजूद रहे
इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा मंत्री नत्थू सिंह आर्य, हेतराम सागर, मनोहर लाल खुराना, सुरेश विरमानी, ओमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, एनके गर्ग, हरिओम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राहुल मोहन माहेश्वरी, यशवंत सिंह, रोहित गोयल, राजीव यादव, डॉ. जगत सिंह, डॉ. अनुपम गर्ग, अश्वनी खुराना, संजीव रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, निर्मल विरमानी, अंजू आर्य, शंकुतला देवी, निशा रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व आर्य समाज अमरोहा के पुरोहित सोमेश कुमार शास्त्री ने राष्ट्र कल्याण यज्ञ कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान अपर जिलाधिकारी माया शंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, प्रधान अभय आर्य व तूलिका आर्य, दिनेश रस्तोगी व संगीता रस्तोगी, आर्येंद्र आर्य व अमिता आर्य और शहर के शिष्ट विशिष्टजन उपस्थित रहे।