डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गंगेश्वरी के छात्र-छात्राओं ने 17 मार्च को विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय एक्सपोजर विजिट पर जाने वाली छात्र-छात्राओं की बस को अपने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड्गवंशी ने रवाना किया। और सभी छात्र छात्राओं को एक्स्पोज़र विजिट अच्छे से करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बीईओ आरती गुप्ता ने किया नेतृत्व
गंगेश्वरी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के 50 छात्र छात्राओं का यह दल खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता के नेतृत्व में बस द्वारा वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी पंहुचा और छात्र छात्राओं को विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इसके अलावा विज्ञान और गणित विषय से सम्बन्धित अन्य जानकारी भी प्राप्त की। और अन्य दर्शनीय स्थलों का भी आनंद लिया। जिसे देखकर दल में शामिल छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी हसनपुर विजय शंकर मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी श्रीमती आरती गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रवाल, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता, एसआरजी डॉ. जितेंद्र सिंह, एआरपी विकास राहुल, संजय सिंह,संकुल शिक्षक हरिओम सिंह, देशराज सिंह,जयवीर सिंह,प्रमोद कुमार, विजेंद्र सिंह,सुरेन्द्र कुमार,सोनू कुमार,प्रीति,रुचि अग्रवाल,भाजपा नेता मनोज कुमार शर्मा, अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।