डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह की सजगता से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अमरोहा जनपद सूबे का ऐसा पहला जनपद बन गया है, जहां निर्धारित समय से पहले 100 प्रतिशत मूल्यांकन समाप्त कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चार मूल्यांकन केंद्रों राजकीय इंटर कालेज, जेएस हिंदू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज और एकेके इंटर कालेज में मूल्यांकन किया गया। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों को आवंटन 455738 के सापेक्ष 410863 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुईं जिनका मूल्यांकन 27 मार्च को पूरा हो गया है। इस तरह अमरोहा जिला उत्तर प्रदेश निर्धारित समय से पूर्व मूल्यांकन समाप्त करने वाला पहला जिला बन गया है। डीआईओएस श्री सिंह ने इसका श्रेय जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के मार्गदर्शन संबंधित केंद्रों के प्रभारी दिनेश चिकारा, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. जमशेद कमाल व आदिल अब्बासीं और परीक्षकों को दिया है।