डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे परीक्षकों को प्रथम दिवस पर सतर्कता के साथ मूल्यांकन की सीख दी।
18 मार्च को जिला मुख्यालय पर बनाए गए चारों मूल्यांकन केंद्रांे राजकीय इंटर कालेज, जेएस हिंदू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज और एकेके इंटर कालेज में मूल्यांकन शुरू हुआ। इन केंद्रांे का जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहले दिन चारों केंद्रों पर 19100 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। उन्होंने बताया कि नियुक्त 178 डीएचई में से 142 ने कार्यभार ग्रहण किया और 34 अनुपस्थित रहे। नियुक्त 1652 परीक्षकों में से 841 ने कार्यभार ग्रहण किया और 811 अनुपस्थित रहे। जो अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन समयबद्ध है जिसे तय समय में पूरा करना शिक्षकों का दायित्व है।