डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा 26 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से पशु पालन विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से प्राप्त 02 वेटनरी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पशुपालकों को 1962 नंबर पर कॉल करना होगा.
जिलाधिकारी ने कहा आज जनपद के पशुपालकों के लिए गौरव का दिन है जो इतनी महत्वपूर्ण वैन सरकार द्वारा दी गई है । कहा कि 112 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा की तरह बीमार पशुओं के त्वरित इलाज के लिए वेटेनरी मोबाइल वैन कार्य करेगी। अब जनपद के पशुपालको को पशु बीमार होने पर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है । इसके लिए पशुपालकों को 1962 नंबर पर कॉल करना होगा. यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री होगा । कॉल करते ही यह वैन पशु पालक के घर पहुंच जाएगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से जनपद को 07 मोबाइल वेटरनरी वैन मिली है 02 आ चुकी 05 और आ रही हैं । यह अवश्य ही जनपद के पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी । कहा की टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने पर 1 घंटे के अंदर पशुपालन विभाग की डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचेगी और निशुल्क चिकित्सा देगी जिससे पशुपालकों को अपनी ओर से कोई भी खर्च नहीं करना होगा। उनकी आय बढ़ सकेगी पशु जल्द स्वस्थ हो सकेगा । पशु उपचार आपके द्वार के रूप में यह मोबाईल वैन कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा लखनऊ से शुभारंभ किए गए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी कलक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से सभी उपस्थित अतिथियों अधिकारियों डॉक्टरों ने देखा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, मुख्य विकास अधिकारी अवधेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरिन्दर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, भूप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी पशुपालन विभाग के अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे ।