डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने आवेदनों में फर्जीवाड़ा करने पर जिले के 61 लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
2 मार्च को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकासखंडवार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों के सत्यापन व लंबित आवेदनों की समीक्षा किया। समीक्षा में हसनपुर अमरोहा धनौरा तहसीलों से आए हुए अधिकतम आवेदनों में लेखपालों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सत्यापन न किये जाने पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र कर प्रस्तुत किये जाने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी के साथ कड़ी फटकार लगाते हुए अपरजिलाधिकारी भगवान शरण को लेखपालों पर कार्यवाही के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिया।
पात्रता अपात्रता का विशेष ध्यान रखें
अमरोहा में 19 धनौरा में 35 व हसनपर में 07 लेखपालों द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है । उन्होंने कहा कि सभी उप जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी सभी अभिलेखों के साथ पूर्ण डाटा भेजें और पात्रता अपात्रता का विशेष ध्यान रखें । कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 30 हजार व शादी अनुदान योजना में 20 हजार रु का लाभ सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही है इस योजना का मिलना है । किसी भी स्थिति में यह हक गरीबो का छीना नहीं जाना चाहिए । गरीबों को लाभ इस योजना का मिलना चाहिए। लाभार्थी के चयन में सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।