एसएस न्यूज
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय संबंद्ध प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज के अध्यक्ष और संस्कार भारती अमरोहा के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय के संस्थापक और प्रख्यात साहित्यकार/कवि डॉ. मनोज रस्तोगी को पांच पुस्तकों का सेट डोनेट किया।
गौरतलब है कि संभल कवि सम्मेलन में शिरकत करने से पूर्व 11 मार्च को साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय के संस्थापक डॉ. मनोज रस्तोगी अमरोहा में अमरोहा ग्रीन कालोनी स्थित डॉ. दीपक अग्रवाल के आवास पर कवि दुष्यंत बाबा के साथ पहंुचे। दोनों के बीच कला साहित्य और पत्रकारिता को लेकर करीब दो घंटे बातचीत हुई।
डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि डॉ. मनोज रस्तोगी उनके पुराने मित्र हैं। उनसे वर्ष 2000 में पत्रकारिता करते हुए दोस्ती हुई। उनका अमर उजाला देहरादून से अमर उजाला मुरादाबाद जून 2000 में स्थानांतरण किया गया था। जबकि डॉ. मनोज रस्तोगी उन दिनों दैनिक जागरण में थे। दोनों की मुलाकात विभिन्न कार्यक्रमों की कवरेज के दौरान होती रहती थी। फिर जुलाई 2001 मंे डॉ. दीपक अग्रवाल को अमरोहा अमर उजाला स्थानांतरित किया गया। तब से वह अमरोहा के ही होकर रह गए।
डॉ. मनोज रस्तोगी ने बताया कि वह साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय के माध्यम से मुरादाबाद मंडल के साहित्य का संकलन कर रहे हैं जिससे शोधार्थियों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा वह साहित्यिक मुरादाबाद व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से कवि सम्मेलन का आयोजन भी करते हैं और नवयुवाओं को मंच प्रदान करते हैं। उनका मुरादाबाद साहित्यिक ब्लाग देश और विदेश में अपनी पहचान कायम कर रहा है। ऑनलाइन कवि सम्मेलन को स्थापित करने में डॉ. मनोज रस्तोगी की अहम भूमिका है। इन दिनों वह निस्वार्थ भाव से निष्ठा के साथ साहित्य की सेवा में जुटे हैं।