डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
14 मार्च 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपर, अमरोहा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मार्ग निर्देशन में समग्र शिक्षा की शिक्षक शिक्षा योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय अभिनव पर्व के अंतर्गत टीएलएम व नवाचार तथा जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।
टीएलएम व नवाचार मेला में जोया प्रथम
कार्यक्रम में जनपद अमरोहा के समस्त विकास खंडों, निजी डी एल एड शिक्षा संस्थानों तथा डायट प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर स्व निर्मित टीएलएम, शैक्षिक नवाचारों व कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मॉटीकला बोर्ड के अध्यक्ष/राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ओम प्रकाश गोला द्वारा किया गया। गोला ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है जिसका समाज में सर्वाेत्तम स्थान है। शिक्षकों को सदैव समाज के हित में सोचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि तोताराम कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डायट प्राचार्य मुनेश कुमार ने मंत्री का स्वागत किया तथा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। अभिनव पर्व के टीएलएम व नवाचार मेला में विकास खंड जोया ने प्रथम, विकास खंड अमरोहा ने द्वितीय तथा विकास खंड हसनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद स्तरीय कला उत्सव में गजरौला प्रथम
जनपद स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में विकास खंड गजरौला ने प्रथम, विकास खंड गंगेश्वरी ने द्वितीय तथा विकास खंड जोया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत रूप से डायट प्रशिक्षु अभिषेक कुमार, विशी सांगवान व कुमारी ज्योति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रेयस यादव ने किया। कार्यक्रम में जनपद अमरोहा के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट परिवार के मुनेंद्र कुमार, रामाशंकर, डॉ. कुन्दन सिंह, अंकुर सुधांशु, दीपक कुमार, पूनम रानी, राहिल जहां, रवि यादव, सीमाक्षी, अहसान हैदरी आदि उपस्थित रहे।