डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के ख्यातिलब्द्ध नेत्र सर्जन डॉ. पंकज बादल की छोटी बहन बीकाम-एलएलबी टॉपर एकता चौधरी को तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) मुरादाबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्ण स्वर्ण पदक प्रदान किया। इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा है।
मूल रूप से क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी किसान कुंवर सिंह की बेटी एकता चौधरी अपने बड़े भाई अमरोहा में जोया रोड पर अमरोहा ग्रीन कालोनी के पास अपना अस्पताल शार्प आई विजन संचालित करने वाले बड़े भाई नेत्र सर्जन डॉ. पंकज बादल के पास रह कर पढ़ाई कर रही हैं। उनकी भाभी डॉ. प्रीति बादल डेंटिस्ट हैं। मां निर्दोष देवी गृहणी हैं। बड़ी बहन राखी बादल ने बीएड किया और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
एकता ने हाईस्कूल की परीक्षा 84 फीसदी अंकों के साथ और इंटर की परीक्षा 82 फीसदी अंकों के साथ किसान आदर्श बाल विद्या निकेतन इंटर कालेज भवालपुर से पास की थी। उसके बाद वर्ष 2016 में टीएमयू में बीकाम-एलएलबी में प्रवेश लिया। 2021 उन्होंने बीकाम-एलएलबी पूरी की। अब उन्हेें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़े भाई व भाभी को दिया है।
एकता ने बताया कि वह इन दिनों पीसीएस न्यायिक सेवा की तैयारी में जुटी हैं।