डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के प्रभारी मंत्री संजय सिंह के साथ तमाम अफसर और नेता। ऐसी स्थिति में जब तमाम निगाहें किसी पर टिकी हो और उससे सवाल किया जाए तो क्या हालत होगी सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही माहौल था मॉडल प्राइमरी स्कूल नाजरपुर खुर्द का। मंत्री ने बच्चों से सवाल किए तो हर प्रश्न का उत्तर मिला लेकिन बच्चे घबराए तो उन्हें डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी व अन्यों ने ढांढस बंधाया और बच्चों ने हर प्रश्न का माकूल जवाब दिया।
प्रभारी मंत्री बच्चों की पढ़ाई से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बच्चांे को और मेहनत से पढ़ाने पर बल दिया। साथ ही नामांकन बढ़ाने की बात भी कही। यहां बीएसए गीता वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने बच्चों को केला खिलाया
आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के अवसर पर मंत्री ने बच्चों को केला खिलाया और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया ।
अस्पताल में मरीजों का हाल जाना
इससे पूर्व आज 14 मार्च को राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योगएवं प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा संजय सिंह गंगवार ने अपने दो दिवसीय जनपद अमरोहा भ्रमण के दूसरे दिन सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय अमरोहा में पहुंचकर बालिका उपवन ऑक्सीजन प्लांट को देखा। बालिका उपवन के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा जिन बालिकाओं के नाम के वृक्ष लगाए गए हैं उनके जन्म दिवस के दिन उनको बुला कर दिखाया भी जाए । निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि एक कंट्रोल रूम नंबर जारी किया जाए जिसमें एमरजेंसी में भी कोई भी व्यक्ति उस नंबर के द्वारा जानकारी लेकर चिकित्सा का लाभ ले सकें।
अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण
फिर अमरोहा के बस स्टॉप का निरीक्षण किया। अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोहल्ला छेबड़ा स्थित मलिन बस्ती में साफ सफाई का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों से कुशल क्षेम लिया। अस्थाई गौ आश्रय स्थल अमरोहा का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम विधिवत पूजन अर्चन कर गौ की पूजा की माला पहनाकर गुड़ खिलाया।
गौ काष्ठ यूनिट का उद्घाटन
गौ शाला में लगाई गई गौ काष्ठ यूनिट का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। यूनिट से बनाए जा रहे गाय के गोबर के कंडे व हवन सामग्री को देखा और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी देने के प्रति निर्देशित किया। कहा कि यह बहुत ही अच्छी तकनीकी है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए लोगों तक पहुंचाया जाए अंत्येष्टि स्थल में लकड़ी के स्थान पर ताकि कंडे का लोग प्रयोग कर सकें । गाय के गोबर का सदुपयोग हो सकेगा और गौशाला की आय बढ़ सकेगी। मंत्री ने गौशाला में लगाए गए वर्मी कंपोस्ट यूनिट को देखा और सराहनीय कार्य बताया ।
किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए
तत्पश्चात विकासखंड अमरोहा के नाजरपुर खुर्द गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर, जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी व राकेश वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, रामसिंह सैनी, भूप सिंह, युद्धवीर सिंह, रमेश कलाल सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।