डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उप्र एवं प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा संजय सिंह गंगवार ने कहा कि निवेशकों का ख्याल रखा जाए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मंत्री ने सुनी निवेशकों की समस्याएं
13 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री की अध्यक्षता में निवेशकर्ताओं एवं उद्यिमयों के साथ वैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंत्री ने जनपद स्तरीय निवेश सम्मेलन 2023 जो सम्पन्न हुआ था के दृष्टिगत एमओयू हस्ताक्षर निवेशकर्ताओ की अपनी विभिन्न समस्याओं जिनमें बैंकिंग लोन जमीन भवन रजिस्ट्री नक्सा एनओसी से एनएचआई के अवैध कट सड़क निर्माण विद्युत की कमर्शियल दरों में छूट प्रशासनिक मदद मिल रही है या नहीं सहित विभिन्न बिंदुओं से संबंधित निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण की स्थिति सहित एक एक करके निवेशकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से प्राथमिकता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।
निर्भीक होकर निवेश करें
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्यायों को चिन्हित कर समय बद्ध होकर कार्य करें । निवेशकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सब ईमानदारी के साथ निर्भीक होकर निवेश करें किसी भी विभाग की किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी । कहा कि सरकार की नीतियों के अनुसार उनको हर सुविधा प्रदान की जाए उद्यिमयों का सम्मान हो सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो । अधिकारी जनप्रतिनिधि सब मिलकर अच्छा माहौल बनाएं जनपद को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करें । कहा कि जो भी जनपद में एमओयू किए गए हैं उनको धरातल पर उतारा जाए और सरकार की पॉलिसी के अनुरूप उद्यिमयों को हर सुविधा प्रदान किया जाए ।
डीएम का आश्वासन होगा समाधान
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी बिंदु किसी भी विभाग से सम्बंधित हों उठाए गए हैं उनका हर हाल में प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़क वंशी विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा जी शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लो जी भारतीय जनता पार्टी से ऋषिपाल नागर जी डॉ विकास अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिला अधिकारी भगवान शरण अपर पुलिस अधीक्षक उपायुक्त उद्योग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भापजा पदाधिकारी व कार्यकर्ता विभिन्न कंपनियों के एमओयू में किये गए हस्ताक्षर निवेशक व जनपद के उद्योग बंधु मौजूद रहे ।
प्रभारी मंत्री संजय सिंहः निवेशकों का रखा जाए ख्याल न हो कोई दिक्कत
