डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
13 मार्च को इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर धनौरा में खंड शिक्षा अधिकारी धनौरा अरुण कुमार के द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया।
विद्यालय में वर्तमान सत्र में 240 छात्र-छात्राएं
विकासखंड धनौरा कई विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट ग्रांट से एक कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाया गया है जिसमें एक स्मार्ट एलईडी एवं अन्य उपकरण लगाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर धनौरा में वर्तमान सत्र में 240 बच्चे नामांकित है जिनको स्मार्ट क्लास का लाभ मिलेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहां की स्मार्ट क्लास से बच्चों कि शैक्षिक गुणवत्ता सुधार होगा साथ ही नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी में भी सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर एआरपी पवन कुमार, दयानंद विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापक सुंदरलाल, सहायक अध्यापक ऋषि पाल सिंह, संदीप भाटिया, नीतू सिंह, आरती बंसल, मीनू माहौर, प्रयत्न कौर उपस्थित रहे।