डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय खेलों का आयोजन 6 मार्च 2023 को नेहरू स्टेडियम बिजनौर के मैदान पर हुआ, मंडल मुरादाबाद के सभी जिलों ने इन खेलों में प्रतिभाग किया, विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जनपद अमरोहा ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
28 गोल्ड, 12 सिल्वर व 8 रजत पदक
मंडलीय खेलों में जनपद अमरोहा के बच्चों ने 28 गोल्ड, 12 सिल्वर व 8 रजत पदक प्राप्त किए , प्राथमिक बालिका वर्ग की चौंपियनशिप सोफिया संविलियन विद्यालय याहियापुर, प्राथमिक बालक वर्ग की चौंपियनशिप अर्पित संविलियन विद्यालय ढ्योट्टी, जूनियर बालक वर्ग की चौंपियनशिप बसंत संविलियन विद्यालय याहियापुर व जूनियर बालिका वर्ग की चौंपियनशिप छाया संविलियन विद्यालय याहियापुर के नाम रही।
13 से 15 मार्च तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
अब 13 मार्च से 15 मार्च तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चे मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता का खिताब जनपद बिजनौर के नाम रहा।
बीएसए गीता वर्मा ने किया उत्साहवर्धन
मंडलीय खेलों में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अमरोहा गीता वर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद, संजय कौशल व अरूण कुमार उपस्थित रहे, मंडलीय खेलों में जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिरोही, पुरजीत सिंह, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह व डॉ. यतीन्द्र कटारिया, सुमित यादव, वैभव गुप्ता, ओमकारी गुर्जर, वरन सिंह , शाहनवाज खान साबरी, महेश कुमार, लोकेश आर्य ,परवेज खान, योगेंद्र सिंह ,वीरेंद्र प्रताप, जयदीप चौधरी, आदित्य , बिजेंद्र सिंह, लक्ष्मण यादव, अजीत सिंह, सचिन पाल, कर्मवीर सिंह, नरेश चौहान, राजकुमार, सुनील भाटी, मीनू पंवार, दीक्षा शर्मा, कंचन मलासी, दीपा आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।