डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
33 वीं राज्य स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरूगोविन्द सिंह स्टेडियम लखनऊ में 13 से 15 मार्च तक हुआ ,राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा के बेसिक विभाग के बच्चों ने मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए 06 गोल्ड ,12 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर जनपद अमरोहा का नाम रोशन किया।
बीएसए गीता ने दी बधाई
इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक की व्यक्तिगत चौंपियनशिप अर्पित संविलियन विद्यालय ढ्योट्टी और जूनियर स्तर बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चौम्पियनशिप वंशिका संविलियन विद्यालय याहियापुर ने जीती। सभी विजेता खिलाड़ियों व व्यायाम शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बधाई दी। इस प्रतियोगिता में जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिरोही सुमित यादव, पुरूजीत सिंह, वैभव गुप्ता, ओमकारी गुर्जर ,महेश कुमार, विकास चौधरी, लक्ष्मण यादव, अजीत सिंह, शीलप्रिय , वीरेंद्र प्रताप ,कर्मवीर सिंह, राजकुमार ,सुनील भाटी आदि का विशेष योगदान रहा।
राज्य खेलों में अमरोहा के परिषदीय छात्रों ने लहराया परचम/6 गोल्ड व 12 सिल्वर पदक
