डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षकों ने छात्रों के संग मंच पर डांस कर मचाया जमकर धमाल।
प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर कला विकासखंड गंगेश्वरी में कक्षा 5 के छात्र विदाई सम्मान समारोह में प्रधान अध्यापक/ ब्लॉक मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंधेश्वरी प्रदीप भाटी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन करने के बाद प्रारंभ कराया।
मुख्य अतिथि गौरव नागर जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा को हेडमास्टर प्रदीप भाटी ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप भाटी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं देश के भावी निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रत्येक वर्ष बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में श्रेष्ठता सूची में अपना नाम अंकित कराते हैं जिससे विद्यालय का नाम पूरे जनपद में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है इसके लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मान एवं बधाई के पात्र हैं ।
सफलता को लक्ष्य निर्धारित करना होगा
मुख्य अतिथि गौरव नागर ने अपने संबोधन में कहा की सफलता के लिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और जिस क्षेत्र में उन्हें सेवा का अवसर मिले उसका निर्वाह पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करके भारत माता का मस्तक ऊंचा करने में अपना योगदान करें तभी भारत माता का मस्तक विश्व में गर्व से ऊंचा होगा विद्यालय के हेडमास्टर प्रदीप भाटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
अनुज पोसवाल, संजय यादव , मोनू त्यागी,गुरमीत सिंह आदि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं -छात्राएं छात्र उपस्थित रहे।