डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में 06.03.2023 को महिला कल्याण विभाग के ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय, जनपद अमरोहा में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव
समाज में फैली कुरितियों व बेटा-बेटियों में व्याप्त असमानता को दूर करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत चन्द्रशेखर शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा द्वारा वहां उपस्थित सभी आमजनमानस को अवगत कराया गया किया कि बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व सुविधा दें तथा बेटी के जन्म पर कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी में रु0 2000 दिये जाने का प्रावधान है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में कन्याओं को जन्म देने वाली ०2 महिलाओं को वेबी किट एवं मिठाई देकर सम्मनित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमा पंत त्रिपाठी, सत्यमा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, शबीह फात्मा, जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।