डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समाज के लोगों को आपस में प्रेम व एकता से रहना चाहिए, यही हमारा होली मिलन समारोह का मकसद है। हमें सदैव समाज के साथ खड़ा रहना चाहिए।
मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज होली मिलन
नगर के मोहल्ला वासुदेव स्थित स्वर्णकार भवन में मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गजरौला के सभासद पति वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि होली हमें आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के साथ प्रेम से रहना सिखाती है। हमें समाज हित में सदैव तत्पर रहना चाहिए। समाज के लोग एक दूसरे के प्रति ईष्या भाव भूलकर आगे बढ़े, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। पूर्व सचिव प्रवेश वर्मा ने कहा कि समाज की ओर से प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने जिस प्रकार उत्साह से भाग लिया है, उम्मीद है कि भविष्य में यह कार्यक्रम भी वार्षिकोत्सव की तरह आयोजित हो सकेगा। इसके लिए समिति पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से मास्टर भारत सिंह वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजपाल वर्मा, गिरीराज वर्मा, कुलदीप वर्मा, संजीव वर्मा, महेश वर्मा, दीपक वर्मा, महेश चंद्र वर्मा, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, राजू वर्मा, सुरेश वर्मा, सुदेश वर्मा, दीपक वर्मा, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।