डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा का एक प्रतिनिधिमंडल मण्डलीय अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों और प्रधानाचार्याे की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह तथा वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक डॉ. अनुराग द्विवेदी से मिला, तथा शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दोनों अधिकारियों को सौंपा।
कहा है एनपीएस कॉन्ट्रिब्यूशन
डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि कई बार मौखिक तथा ज्ञापन के माध्यमों से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का एनपीएस कॉन्ट्रिब्यूशन माह जनवरी 2022 से जमा नहीं हुआ है। दिसंबर 2021 का भी भुगतान जनवरी 2023 में हुआ था, उसके बाद से अभी तक कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नही हुआ है। शिक्षकों और कर्मचारियों का पिछले 15 माह का 10 प्रतिशत अंश वेतन से काट लिया गया है, पर वह अभी पेंडिंग है, क्योंकि सरकार के 14 प्रतिशत अंश के साथ ही वह एनपीएस खाते में जमा होता है। इसे शीघ्र अपडेट कराया जाए। पुरानी पेंशन तो सरकार ने छीन ही ली है, अब एनपीएस भी अपडेट नही है। शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
जीपीएफ लेखा पर्ची विगत कई वर्षों से पारित नहीं
जिलाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा और जिलामहामंत्री गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्याे, शिक्षकों और कर्मचारियों की जीपीएफ लेखा पर्ची विगत कई वर्षों से पारित नहीं हुई हैं, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 7-8 ज्ञापनों के माध्यमों से भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई लेखा पर्ची अभी तक पारित नही हुई है।
ज्ञापन के समय वार्ता करते हुए दोनों अधिकारियों ने पूर्णतः आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कर संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मंडल में आसिम अब्बासी, बालक राम, नरेंद्र पाल सिंह, घुरहू राम, सिद्धार्थ पांडेय, खजान सिंह, केपी सिंह, चंद्र पाल सिंह, महेश पाल, नरेंद्र खन्ना, धर्मेंद्र सिंह, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, पप्पू यादव, स्वच्छ कुमार यादव आदि शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित थे।