डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य के साथ संयुक्त रूप से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदान के पश्चात मतपेटियों के रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व कराई जाने वाली मतगणना स्थल जिसमें कि सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा तत्पश्चात हसनपुर के मंडी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि मत पेटियो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। कहा कि स्ट्रांग रूम में खिड़की दरवाजे टूटे हुए हैं खुले हुए हैं तो उन्हें बंद किया जाए साफ सफाई प्रकाश और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए । उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्ट्रांग रूम में बाहर दीवाल पर पेंटिंग कर लिखवा दिया जाए और अंदर मत पेटी के चिन्हीकरण के लिए नंबरिंग भी कर दिया जाए मतदान के पश्चात उन्हीं नम्बरो के अनुसार मत पेटी रखी जाएगी ।
प्रत्याशी और एजेंट के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में नगर पालिका परिषद अमरोहा और जोया नगर पंचायत की मतगणना कराई जाएगी इसी प्रकार मंडी परिषद हसनपुर के चबूतरे में उझारी सैदनगली नगर पंचायत व हसनपुर नगर पालिका की मतगणना कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां समय से हो जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । कहा कि प्रत्याशी और एजेंट के लिए अलग-अलग वैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए मतगणना में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके इसलिए चारों ओर से बेहतर बैरिकेडिंग की जानी चाहिए । कहा कि प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए । निरीक्षण के अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह क्षेत्राधिकारी अमरोहा हसनपुर संबंधित थाना प्रभारी उप जिलाधिकारी हसनपुर तहसीलदार हसनपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।