डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में उत्तर प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में अमरोहा के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डीएम के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में उल्लेख किया है कि उनके द्वारा समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को 5.00 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान ने विगत वर्ष में नये आयाम स्थापित किये हैं जिसकी सराहना समय- समय पर विभिन्न मंचों पर भी की गई है।
योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को आच्छादित किये जाने का प्रतिशत 82.87 है एवं योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को आच्छादित किये जाने के प्रतिशत के आधार पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिंग में अमरोहा द्वितीय स्थान पर है। प्रमुख सचिव ने उल्लेख किया है कि डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा योजना के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयास अन्य जनपदों के लिये भी अनुकरणीय है। जनपद अमरोहा की इस उपलब्धि के लिए आपके स्तर से किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।
सचिव ने विश्वास व्यक्त किया है कि डीएम श्री त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में जनपद अमरोहा इसी प्रकार भविष्य में भी सरकार की उपरोक्त महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयासों को जारी रखेगा एवं योजना हेतु निर्धारित अन्य मानकों में भी कीर्तिमान स्थापित करेगा।