डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रेक्षक नीना शर्मा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्षता के साथ कराने की जिम्मेदारी सभी की है।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत शांतिपूर्ण स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अमरोहा के लिए भेजी गई प्रेक्षक नीना शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य में लगाए गए सभी प्रभारी अधिकारियों सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने तैयारियों पर रोशनी डाली
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने प्रेक्षक को निर्वाचन कार्य की एक-एक करके अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों के कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल कराई। प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे । कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन होना चाहिए उससे इतर यदि कार्य किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जा सकती है । कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट मतदान के दिन निरंतर भ्रमण शील रहकर कार्य करेंगे जिन जिन मतदान केंद्रों की सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है वह मजिस्ट्रेट यह ध्यान देंगे कि यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल उसका निस्तारण कराएंगे।
उम्मीदवार के साथ भेदभाव या पक्षपात नहीं
प्रेक्षक ने कहा कि मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हो यह सुनिश्चित करेंगे । कहा कि किसी भी उम्मीदवार के साथ भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जाना चाहिए सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए । सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी रवानगी के पहले एक बार अवश्य अपने मतदान केंद्रों को निरीक्षण करले यदि कोई भी अव्यवस्था हो तो समय रहते हो उसको पूर्ण कर लिया जाए ।कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट जो अपने सेक्टर के अंतर्गत जो पोलिंग पार्टियां तैनात हैं उनसे समन्वय स्थापित करके पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र में पहुंचाना होगा । यह सुनिश्चित करना होगा कि समय से मतदान प्रारंभ हो सके।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक आदित्य मुख्य विकास अधिकारी अवधेश सिंह अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, जिला सूचनाविज्ञान केंद्र के प्रभारी/तकनीकी निदेशक नलिन कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रभारी अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।